Thursday, May 20, 2021

TAUKTAE CYCLONE IN INDIA



हेल्लो दोस्तों,

मैं पूजा रौनियार  आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग prauniyarowpassion.blogspot.com पर आज मैं आप लोगों को Tauktae तूफान के बारे में बताऊंगी-

जैसे कि आप सभी जानते हैं कि देश के कई राज्यों में Tauktae नामक तूफान ने प्रवेश किया है। यह तूफान अरब सागर से उठा है। वैसे तो अरब सागर से निकलने वाले तूफान इतनी खतरनाक नहीं होते हैं, जितने कि बंगाल की खाड़ी से निकलने वाले तूफान होते हैं। परंतु इस बार का तूफान बहुत ही ज्यादा खतरनाक है। 



आप लोग सोच रहे होंगे कि तूफान का नाम कैसे चुना जाता है , IMD ( India meteorological department) निर्धारित करता है, इसका हेडक्वार्टर नई दिल्ली में है। भारतीय समुद्री तट से जुड़े 13 देश इसके सदस्य हैं। सभी देश मिलकर नाम देते हैं, उनमें से कोई एक नाम रख दिया जाता है। इनमें भारत, बांग्लादेश, म्यांमार, पाकिस्तान, मालदीव, ओमान, श्रीलंका, थाईलैंड, ईरान, कतर, सउदी अरब, यूएई और यमन शामिल हैं।



यह नाम ओमान द्वारा दिया गया है। Tauktae इसका मतलब है बर्मी बोली में एक अत्यधिक मुखर छिपकली।

यह तूफान देश के कई राज्यों में आया है। तूफान देश के कई राज्यों में आया है, जैसे-मुंबई, गुजरात, गोवा, राजस्थान और उनसे जुड़े इलाकों में और यह तूफान बढ़ता ही जा रहा है। इस तूफान  के कारण भारी बारिश और तेज हवाएं चल रही है। बहुत सारे मछुआरे समुंद्र में फंसे हैं, और कई सारे मछुआरों की जानें चली गई




...


https://prauniyarownpassion.blogspot.com
https://instagram.com/rauniyar556?igshid=1cmn55r14xnag

#mywayandmypassion

#novacollege



4 comments:

Happy Gandhi+shastri jayanti

  Today is the best day of year because on this day the god has send us the two honourable people in our country . Those two people's ar...