Teacher day is celebrated on 5 September , the birth anniversary of our second President Dr. Sarvapalli Radhakrishnan. The day 5 September we celebrate as a TEACHERS DAY to show our gratitude respect for our teachers . Teacher are the candle of every student life.
I don't think that there is any words to define our teachers ....
गीली मिट्टी को जिस तरह कुम्हार सुंदर घड़े का आकार देता है, ठीक वैसे ही बच्चे को अच्छा इंसान बनाता है शिक्षक।
मां-बाप के अलावा बच्चा सबसे अधिक समय अपने शिक्षकों के साथ ही गुजारता है।
यही वजह है कि शिक्षक बच्चों के व्यक्तित्व पर गहरा प्रभाव छोड़ते हैं।
शिक्षक ना सिर्फ हमें शिक्षा देते हैं बल्कि अच्छी-अच्छी चीजें भी सिखाते हैं।
जीवन जीने को लेकर भी कई अच्छी बातें छात्रों से साझा करते हैं।
गुमनामी के अंधेरे में था
पहचान बना दिया
दुनिया के गम से मुझे
अनजान बना दिया
उनकी ऐसी कृपा हुई
गुरु ने मुझे एक अच्छा
इंसान बना दिया।
#novainstituteofnursingandparamedicalscience
#bishopacademy
#sterlingpublicshool
🥰🥰🥰🥰
ReplyDelete